कंगना के ऑफिस पर BMC ने करी कार्यवाही, कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उद्धव सरकार के बीच की तकरार का खामियाजा मुंबई बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के कार्यालय पर जेसीबी और मजदूरों के साथ मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बीएमसी की इस कार्यवाही पर कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर दी, जिस पर सुनवाई शुरू हो गई। जिसमें कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल रहे। फ़िलहाल कंगना की अर्जी पर हाई कोर्ट ने BMC इस कारवाही पर रोक लगा दी है। लेकिन मुंबई हाई कोर्ट से आदेश आने तक तब तक BMC के कर्मचारियों द्वारा कार्यालय को तोड़ चुकी थी। अब इस मामले में बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी। आपको बता दें, कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुयी है।