कंगना के खिलाफ एक्शन पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हुए नाराज़

अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर बीएमसी ने जब से एक्शन लिया है। तब से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी है। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे के मुख्य सालहकर अजय मेहता से इस विषय पर बात की है। गवर्नर कोश्यारी ने कंगना के खिलाफ एक्शन पर कड़ी नाराजगी जताई है और इस सन्दर्भ में एक रिपोर्ट केंद्र को देने की बात भी कही है। 


बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने मामले में आज दोपहर 3 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। फ़िलहाल कंगना के ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।