करोड़ों की लागत से रामनगर में बनेगा आधुनिक सुविधाओं वाला बसपोर्ट, अब सुधरेगी रामनगर रोजवेड स्टेशन की स्थिति

करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले रोडवेज बस पोर्ट के निर्माण के प्रथम चरण के कार्यों का क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक बिष्ट ने बताया कि रामनगर रोडवेज बस अड्डा प्रदेश मे सर्वाधिक सुविधाजनक बस अड्डा बनेगा तथा इसके निर्माण हेतू राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा 2 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गये हैं तथा शेष धनराशि 27 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार के द्वारा दिये जायेंगे। उन्होने बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी के लिये केन्द्र सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रति आभार जताते हुये क्षेत्र की जनता को इस हेतु बधाई दी।



इस अवसर पर परिवहन निगम की परियोजना प्रबधंक मृदुला सिंह ने बताया कि पहले चरण मे रोडवेज बस अडडे के लिये 2 करोड़ 27 लाख रूपये का कार्य कराया जायेगा जिसके तहत रोडवेज बस अड्डे की चारदीवारी, बस अड्डे के ग्राउण्ड का समतलीकरण व रोडवेज बसों की मरम्मत के लिये वर्कशॉप के निर्माण का कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि शेष कार्य केन्द्र सरकार से धनराशि अवमुक्त होने के बाद कराये जायेंगे। 


भाजपा नगर महामंत्री मनोज रावत के द्वारा संचालित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, कोतवाल रविकुमार सैनी, भाजपा ग्रामीण मण्डलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, दिनेश मेहरा, घनश्याम शर्मा, अनुज अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, नवीन करगेती, मनोज रावत, गणेश रावत, अमिता लोहनी, निर्मला रावत, प्रकाश थापा, राकेश अग्रवाल, राजेश शर्मा एडवोकेट, अशोक गुप्ता, गोपाल लोहनी, नीमा मठपाल, कुलदीप शर्मा, मनमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, यशपाल रावत, कपिल रावत, डब्बल गोला, अजय पाल, मनु अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मदन जोशी, भुपेन्द्र खाती आदि भाजपाई मौजूद रहे।