कलाकारों की आर्थिक तंगी पर बनी फ़िल्म अंतर्द्वंद्व चयनित हुई निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में कलाकारों के लिए सरकार का रवैया अब भी उदासीन

कोरोना काल मे लगाए गए लॉक डाउन के दौरान बड़े बड़े लोगो की आर्थिक हालात खस्ता हो गयी अमीरों ने ग़रीबो की मदद को हाथ आगे बढ़ाया लेकिन बीच मे कुछ ऐसे लोग या ऐसा तबगा भी आर्थिक तंगी से जूझता रहा, जिनकी सुध तक किसी ने नही ली,वो तबग़ा था थियेटर कलाकारों का । लॉक डाउन पीरियड में रंगमंच पर ही निर्भर कलाकारों का भविष्य खतरे में पड़ गया इसी समस्या को बहुत ही सजीव रूप से ज़ीरो बजट में नैनीताल के जाने माने अभिनेता रोहित वर्मा और प्रसिद्ध फोटोग्राफर अमित शाह ने तृष्णा आर्ट्स के बैनर तले बनाई गई शार्ट फ़िल्म "अंतर्द्वंद्व" में दर्शाया है सिनेमेटोग्राफर व अभिनेता मो. जावेद हुसैन ने जिन्होंने फ़िल्म में कवि का अहम किरदार बड़ी शिद्द्त से निभाया है,वहीं फ़ोटोग्राफ़ी की दुनिया में नाम कमाने वाले अमित साह अभिनय में भी काफ़ी रूचि ले रहे हैं और बेहतर करने की कोशिश में रहते हैं,साथ ही थियेटर से काफ़ी लम्बे समय से जुड़े अनवर रज़ा और कौशल साह भी अंतर्द्वंद में सहयोगी की भूमिका निभाते नज़र आये, अंतर्द्वंद्व फ़िल्म की खास बात ये है कि ये पूरी फिल्म मोबाइल फोन से बनाई गई है जिसमे किसी भी तरह का कोई फिल्टर इस्तेमाल नही किया गया है।इस फ़िल्म को निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में स्थान मिला है जो इन कलाकारों के लिए ही नही बल्कि नैनीताल वासियों और थियेटर दुनिया के सभी कलाकारों के लिए गर्व की बात है।



अंतर्द्वंद्व फ़िल्म नैनीताल में ही झील के किनारे में फिल्माई गयी एक शार्ट फ़िल्म है जिसमे आर्थिक तंगी से जूझ रहे तीन दोस्त झील के किनारे एक कवि से हर रोज़ मिलते है जो शब्दो मे जीवन को पिरोकर सच्चाई बयां करता है लेकिन एक दिन वो कवि झील के किनारे नही आता कुछ ही देर में मालूम पड़ता है कि कवि ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली।अंतर्द्वंद्व की कहानी रोहित वर्मा ने ही लिखी और इस फ़िल्म का निर्देशन भी रोहित ने ही किया है।अंतर्द्वंद्व को भले ही निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में जगह मिल गयी लेकिन थियेटर के कलाकार आज भी सरकार की अनदेखी से नाराज़ है नैनीताल के कलाकारों ने आर्थिक सहायता के लिये सरकार से गुहार तक लगाई थी लेकिन अब तक उनके हाथ खाली ही है ना तो कोई मदद ही मिली ना ही किसी तरह की कोई तसल्ली ही सरकार की ओर से अब तक मिली ।