कुमाऊं : विद्यार्थियों का नही बल्कि इस बार टीचर्स का होगा टेस्ट मण्डल स्तरीय पहली बार होगा टीचर्स का कॉम्पिटिशन

कुमाऊँ मंडल में पहली बार बच्चो का नही बल्कि अध्यापको का टेस्ट होने जा रहा है टेस्ट का मकसद अध्यापको की कला निखारना जिसके लिए एक मार्च को कुमाऊँ मंडल में संगीत अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता व कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि अध्यापको की कला को निखारने के लिए पहली बार आने वाले एक मार्च को कुमाऊँ मंडल में कला व संगीत के अध्यापको का टेस्ट किया जा रहा है। जनपद व ब्लॉक स्तर के बाद अब मंडल स्तर पर पहली बार यह  कंपटीशन कराया जा रहा है। जिसके लिए संगीत प्रतियोगिता के लिए 45 व कला के लिए 18 प्रतिभागियों का आवेदन प्राप्त हो चुके है। प्रतिभागी एक मार्च को अपना वीडियो हमको भेजेंगे। भेजे गए वीडियो का निर्णायक टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।