कैंसर से डरे नहीं- बचे और लड़े, विश्व कैंसर दिवस पर कनिष्क हॉस्पिटल में संगोष्ठी का आयोजन कर कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

विश्व कैंसर दिवस (4 फरवरी) के अवसर पर कनिष्क हॉस्पिटल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मकसद लोगो में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है। डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन के अनुसार प्रति वर्ष भारत में 13-15 लाख लोगो को कैंसर हो रहा है, हर नवे भारतीय को अपने जीवन काल में कैंसर होता है, इसके बचाव के लिए खानपान में वसा, रेडमीट का उपयोग कम करे, शारीरिक बदलाव के प्रति जागरूक रहना व तुरंत उपचार लेना एक अच्छी पहल हो सकती है। डॉ० ऋतु गुप्ता वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के अनुसार महिलाओ को स्तन, ओवरी सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर चेकअप वेक्सिनेशन करवाना चाहिए, आजकल महिलाओ का बढ़ती उम्र में विवाह व स्तनपान न कराना व शारीरिक बदलावों के प्रति जागरूक न रहना कैंसर के लेट स्टेज में पता चलने के मुख्य वजह है। कनिष्क हॉस्पिटल अपने कैम्पस में प्रतिमाह, बोन कैंसर, पेट के कैंसर, व स्त्री रोग कैंसर के लिए निःशुल्क परामर्श ओ.पी.डी. उपलब्ध करा रहे है, जिसका उद्देश्य समाज में भयावह रूप धारक करती हुई बीमारियों, कैंसर से रोकथाम के प्रति जागरूकता प्रदान करना है। इस संगोष्ठी में कनिष्क हॉस्पिटल के वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० ऋतु गुप्ता, वरिष्ठ आर्थोपेडिक डॉ० संदीप राजेबहादुर, क्रटिकल केयर डॉ० राजा अली के मेघानी, फिजिशियन डॉ० दीपेन पटेल, एनेस्थेटिक डॉ० विजय त्यागी, रेडियोलाजिस्ट डॉ० विनायक, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ० नियति सकरवाल, जनरल सर्जन डॉ० मजहर उपलब्ध थे।

! आओ मिलकर कैंसर को हराये !