कैलाश-मानसरोवर यात्रा के दो पैदल पड़ाव इस बार कम हो जाएंगे

 विश्व प्रसिद्ध कैलाश-मानसरोवर यात्रा के दो पैदल पड़ाव इस बार कम हो जाएंगे। सिर्खा और गाला के पैदल पड़ावों के कम होने से तीर्थ यात्रियों को 24 किलोमीटर की पैदल यात्रा कम करने पडेगी। ये जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने बताया कि चीन सीमा पर निर्माणाधीन सड़क इस साल यात्रा शुरू होने तक सिर्खा तक पहुंच जाएगी। सड़क पहुंचने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दो पैदल पड़ाव कम होने से पौनी-पोटर्स की आमदनी पर भी असर पड़ेगा। इस साल से यात्रा का पहला पैदल पड़ाव बूंदी होगा।