कुष्ठ रोग उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली

हल्दूचौड़।

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के तत्वाधान में रा०इं०का मोतीनगर के एन० सी०सी एयरविंग कैडेटों और छात्रों ने मोतीनगर से मोटाहल्दू तक जनजागरूकता रैली निकाली । छात्रों ने आम जनों को संदेश दिया कि कुष्ठ  रोग साध्य है और एम०डी० टी का सेवन कर इसका उपचार संभव है। कुष्ठ रोग बुरे कर्मो का फल है जैसी धारणा निर्मूल है। रैली उपरांत मोटाहल्दू स्वास्थ केंद्र के कैलाश तिवारी ने कुष्ठ रोग के लक्षणों और उपचार के विषय में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कुष्ठ रोग के इलाज हेतु स्वास्थ केंद्र पर एम०डी०टी निःशुल्क उपलब्ध है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश जोशी, एन०सी०सी अधिकारी डॉ सुरेश भट्ट, स्वास्थ्य विभाग की उषा रैक्वाल, श्वेता शर्मा अध्यापक के०डी तिवारी धर्म सिंह, मदन गिरी गोस्वामी नीलम भाकुनी , डॉ आभा ,  मीना बोरा , माया बेलवाल आदि उपस्थित रहे