कोरोना पॉजिटिव युवक हुआ लापता स्वास्थ्य महकमे से लेकर पुलिस विभाग में मची खलबली

रूड़की में कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता होने से पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया, फिलहाल पुलिस मरीज की तलाश कर रही है और उसके परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। दरअसल 29 मई को दिल्ली से रुड़की लौटे एक व्यक्ति का नारसन बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया गया था, और उसके बाद उसे हॉम कवारेंटिन कर दिया गया था, आज उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बताए एड्र्स पर पहुँची तो वह व्यक्ति वहां मौजूद नही मिला जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। 


आपको बता दे बीती 29 मई को दिल्ली से रुड़की लौटे एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया हालात और तब बिगड़ गए जब कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने पते से लापता मिला। पुलिस लापता मरीज की तलाश में जुटी है और मरीज के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति दिल्ली से लौटा था और फिरोजाबाद का रहने वाला है, बताया गया है कि उक्त व्यक्ति रुड़की स्थित सुन्हेरा क्षेत्र में किराय पर रहता था जिसकी तलाश जारी है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दिल्ली से रुड़की लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग उसके बताए पते पर पहुँचे तो वह व्यक्ति घर से लापता मिला, उसके द्वारा दिया गया फोन नम्बर भी स्वीचऑफ आरहा है। फिलहाल उक्त मरीज के फिरोजाबाद स्थित परिजनों से सम्पर्क किया गया है और उनको बताया गया कि जैसे ही उनका सम्पर्क हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और मरीज को भी स्थानीय पुलिस या स्वास्थ विभाग से सम्पर्क करने को कहा गया है। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने कही और किराये पर मकान तो नही ले लिया, फिलहाल तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मरीज की तलाश की जा रही है।