कोरोना ब्रेकिंग:कोरोना की दूसरी लहर कब होगी खत्म वैज्ञानिक रिसर्च आया सामने क्या तीसरी लहर भी आएगी जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

कोरोना महामारी अब भारत मे बड़ी आफत बन चुकी है कोरोना की दूसरी लहर ने देश मे तबाही मचा रखी है ये लहर कब खत्म होगी इस पर देशभर के वैज्ञानिकों की रिसर्च जारी है।अपने चरम पर जाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर के ग्राफ का नीचे आना पहली लहर के मुकाबले ज़्यादा पेचीदा साबित हो रहा है दूसरी लहर के समाप्त होने पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर के असर को कम होने में अभी वक्त लगेगा मीडिया के हवाले से मिली खबर के अनुसार जाने माने वायरलॉजिस्ट शाहिद जमील  ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना की मौजूदा लहर का असर जुलाई तक बना रह सकता है ऐसे ही एक और विशेषज्ञ के मुताबिक भारत मे कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंचने वाली है कोरोना विस्फोट के लिए कोरोना के नए वेरिएंट्स भी आशिंक रूप से ज़िम्मेदार है हालांकि कोरोना के म्यूटेंट वर्जन ज़्यादा खतरनाक है इस बात के कोई पक्के सबूत नही मिले है।

इंडियन एक्सप्रेस की ओर से ऑनलाइन इवेंट के आयोजन किया गया था जिसमे शाहिद ज़मील ने ये कहा  अभी ये कहना जल्दीबाजी होगी कि कोरोना पीक पर है लेकिन पीक पर पहुंचने के बाद कोरोना इतनी आसानी से भी नीचे आने वाला नही है,इस लहर का प्रभाव जुलाई तक रहने की आशंका है उन्होंने ये भी कहा कि भारत मे मृत्यु दर का डेटा जो सामने आ रहा है वो गलत है किसी व्यक्ति समूह या राज्य के आधार पर डेटा कलेक्ट करने के डिजाइन को वो गलत नही ठहराते बल्कि डेटा रिकॉर्ड करने के तरीके से वो नाखुश है।उन्होंने चुनावी रैलियों,धार्मिक आयोजनों पर भी कहा कि दूसरी लहर इन्ही की वजह से ज़्यादा बढ़ रही है वही उन्होंने वैक्सीन कवरेज को लेकर भी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि जब हमारे पास पर्याप्त अवसर था तब हमने वैक्सिनेशन का कार्य नही किया मार्च में जब मामले दोबारा बढ़ने शुरू हुए तब शायद हम 2 प्रतिशत लोगो को ही वैक्सिनेट कर पाए।अब जुलाई तक कोरोना अपने चरम पर होगा तब जाकर कहीं कोरोना का ग्राफ नीचे जाना शुरू होगा तब तक वैक्सिनेशन का कार्य तेज़ी से होना चाहिए