कोरोना ब्रेकिंग:नर्स का मोबाइल पर व्यस्त रहना मरीज़ को पड़ गया भारी लग गए एक साथ कोरोना के दो टीके

देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है,लोगो मे वैक्सीन को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है हालांकि, कोरोना के तीसरे स्ट्रेन के भयंकर रूप को देखने के बाद भी लोगों में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है,लोग मास्क नही लगा रहे सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही कर रहे हाथ बार बार नही धो रहे वही हैरानी की बात यह है कि लापरवाही केवल आम लोगों की नहीं, बल्कि हेल्थ वर्कर्स की भी सामने आ रही है,जबकि उन्हें ही सबसे ज़्यादा एहतियात बरतने की ज़रूरत है।उत्तरप्रदेश के कानपुर से ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां एक एएनएम (ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी) ने महिला को एक के बजाय दो बार वैक्सीनेट कर दिया । कानपुर देहात के मड़ौली के पीएचसी में कोरोना वैक्सिनेशन किया जा रहा है स्थानीय मीडिया के मुताबिक वैक्सिनेशन के दौरान कमलेश देवी नाम की महिला भी टीका लगवाने आयी जब वो नर्स के पास बैठी तो नर्स फ़ोन पर बात करने लगी बातों में मशगूल नर्स टीका लगाने के बाद महिला को जाने के लिए कहना भूल गयी महिला भी बैठी रही कि शायद वैक्सीन के बारे में नर्स कुछ बताएगी थोड़ी देर बाद नर्स ने उसी प्रोसेस के साथ उसी महिला को दोबारा टीका लगा दिया,महिला ने नर्स को बताया की आपने दोबारा टीका लगा दिया क्या आज ही दो टीके लगने थे ये सुनकर नर्स भौंचक्की रह गयी वही महिला के परिजनों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया,उधर महिला के हाथ मे भी भयंकर सूजन आ गयी है।

सीएमओ राजेश कुमार ने कहा है कि एक व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगाई ही नहीं जा सकती,यह असंभव है। उन्होंने इस मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की है,उनका कहना है कि अगर रिपोर्ट में यह बात सच निकलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,अगर ऐसा हुआ है, तो यह बहुत बड़ी लापरवाही है, ऐसे में परिणाम डराने वाले हो सकते थे।