कोरोना राहत : पिछले 24 घंटो में कम हुए कोरोना के आंकड़े 3 लाख 7 हज़ार से ज़्यादा मरीज कोरोना को मात देकर सकुशल गए घर

कोरोना ने भारत मे अपना कहर बरपाया हुआ है दुनियाभर में भारत की चर्चाएं है कि आज भारत के हालात तेज़ी से बिगड़ रहे है अमेरिका ने भी भारत से अमेरिका आने पर सख्त पाबंदी लगा दी।कोरोना के आंकड़ों पर भी देश की नही बल्कि अन्य मुल्कों की भी निगाहें टिकी है।इसी बीच राहतभरी खबर सुनाई दी है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के आंकड़ों में कमी आयी है।24 घण्टो के भीतर देश मे 3,92,488  केस सामने आए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हुई है।जबकि 3 लाख 7 हजार 865 लोग इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 मई तक देश में 29 करोड़ 1 लाख 42 हजार 339 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं, इनमें से कल 18 लाख 04 हजार 954 लोगों के टेस्ट किए गए थे, देश में इस वक्त 33 लाख 49 हजार 644 एक्टिव केस हैं। देश में आज तक कोरोना से 2 लाख 15 हजार 542 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।


भारत में अब तक 1 करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं, इनमें से 1,59,92,271 लोग रिकवर हो चुके हैं।