कोरोना वायरस v/s भारत की जंग में रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये देने का किया वादा।

कोरोना वायरस v/s भारत की जंग में देश के जाने माने लोग मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।इसी कड़ी में टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपए भारत सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देने का वादा किया है।टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज साझा की,उनके द्वारा दी गयी इस बड़ी राशि का उपयोग भारत के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए पीपीई किट,टेस्टिंग किट, जैसे अतिआवश्यक सामानों के लिए किया जाएगा।रतन टाटा ने ये भी कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तुरंत प्रभाव के इमरजेंसी सोर्सेज का उपयोग किया जाना चाहिए,कोरोना वायरस मानवजाति की सबसे बड़ी चुनौती है,देश को जब भी ज़रूरत पड़ी है तब तब टाटा ट्रस्ट और टाटा ग्रुप की कंपनियां हमेशा आगे आयी है,और ये वक्त तो एक संघर्ष का है,भारत और दुनिया मे जो हालात इस समय है वो बेहद ही चिंताजनक है,इस पर तुरंत कदम उठाने की ज़रूरत है।

रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा है कि आज टाटा ट्रस्ट सभी सुरक्षा और प्रभावित लोगों को सक्षम बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये देने का वादा करती है,इसके जरिये मेडिकल स्टॉफ के लिए पीपीई ,लोगो के इलाज के लिए उपकरण, टेस्टिंग किट,आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था और लोगो को जागरूक किया जाएगा।




कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश के कई जाने माने उद्योगपति आगे आये ,महिंद्रा ने अपने रिजॉर्ट को आईसोलशन सेंटर में बदलने की पेशकश की,वही मशहूर शायर राहत इन्दौरी ने भी अपने मकान में आईसोलशन के लिए कमरे देने की बात कही है,अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ की राशि दी है,मुकेश अंबानी ने अस्पताल आईसोलशन सेंटर बनाने के अलावा महाराष्ट्र सरकार को 5 करोड़ रुपये दिए हैं।