कोरोना वायरस के महामारी से लड़ने को उत्तराखंड के सभी विधायक देंगे 15-15 लाख !

सूबे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई बड़े प्रशंसनीय फैसले लिये है। इसके मुताबिक, सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये अपने जिले के सीएमओ को जारी करेंगे। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए इसे जरूरत के हिसाब से खर्च किया जा सके। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा राज्य के ऋषिकेश और टिहरी क्षेत्र में आने वाले विदेशियों पर पैनी नजर रखने तथा सभी विदेशियों को निगरानी में रखने का निर्णय लिया गया है।

उधर राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक और बड़े ऐलान में राज्य का सचिवालय एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, वहीं राज्य के अन्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों व निगमों के कर्मचारियों को 25 मार्च तक घरों से ही काम करने के आदेश कर दिए हैं। अलबत्ता प्रदेश में स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य आपूर्ति, विद्युत, पेयजल और सफाई व्यवस्था आदि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी इस अवधि में कार्यालय आएंगे।