कोरोना वैक्सीन ब्रेकिंग : वैक्सीन पर चढ़ा सियासी रंग अखिलेश यादव बोले नही लगवाऊंगा बीजेपी की वैक्सीन उमर अब्दुल्ला बोले खुशी खुशी लगवाऊंगा अखिलेश करने लगे अब डैमेज कंट्रोल

कोरोना की वैक्सीन लगने में अभी वक्त है लेकिन कोरोना वैक्सीन सियासी रूप पहले ही ले चुकी है।जी हां वैक्सीन को लेकर सियासी चोला पहनाने वाले पहले नेता बने है उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वो कोरोना वैक्सीन नही लगवाएंगे,क्योंकि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नही,जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा हम बीजेपी की वैक्सीन नही लगवा सकते।"अब क्या था उनके इस ट्वीट के बाद बाकी राजनीतिक दलों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की जमकर किरकिरी होने लगी।सोशल मीडिया में खुद को ट्रोल होता देख अखिलेश यादव ने तुरंत डैमेज कंट्रोल की तैयारी शुरू कर दी यानी अपने ट्वीट की तुरपन करना शुरू कर दिया,और सफाई देने लगे,अब अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि "कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे।यह लोगो के जीवन का विषय है अतः इसमें बाद में सुधार का खतरा नही उठाया जा सकता है"।अखिलेश यादव के बयान को लोगों ने वैज्ञानिकों की दक्षता पर सवाल उठाने वाला बताया था। लोगों ने कहा कि उन्होंने देश के साइंटिस्ट्स का अपमान किया है, उनकी योग्यता पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी अखिलेश ने सफाई देते हुए ट्वीट किया था, 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है।'

वही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा है कि वो इसे लगवाने को तैयार है, उन्होंने कहा कि जितने लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना अच्छा है।वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है,ये मानवता के लिए है और जितनी जल्दी ये अतिसंवेदनशील लोगों तक पहुंचेगी, उतना बेहतर है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उमर ने कहा, 'मैं औरों के बारे में नहीं जानता,लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं अपनी बांह उठाकर खुशी-खुशी कोरोना वैक्सीन लगवा लूंगा, इस वायरस ने अब तक काफी तबाही मचाई है,ऐसे में अगर किसी वैक्सीन से हालात सामान्य होते हैं तो मेरी तरफ से हां है मैं खुशी खुशी लगवाऊंगा कोरोना का टीका,वैक्सीन किसी पार्टी की नही"।