खुलासा नैनीताल:अवैध निर्माण के झूठे शिकायती पत्र पर झूठी खबर की पोल खोलता आवाज़ 24X7 इंडिया और क्या है कंक्रीट बनते नैनीताल की कहानी जानिए सच

नैनीताल 14 मई2021:झीलों का शहर नैनीताल जो अपनी खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात है लेकिन कुछ दशकों से नैनीताल में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है और झील विकास प्राधिकरण आंखे मूँदे बैठा हुआ है जब जब अवैध निर्माण की बात मीडिया में उछलने लगती है तब तब नैनीताल के रखवाले मौके पर जा कर काम बंद करवा देते है और कुछ समय तक मामला शांत रहता है और फिर कुछ दिनों बाद दोबारा से निर्माण कार्य चालू हो जाता है कोरोना काल के दौरान जब अधिकारी अन्य जगह व्यस्त होते है तो भू माफिया इसका फायदा उठाते है अगर नैनीताल के आस पास  के दायरे में सर्वे करवाया जाए तो पता लगेगा कई नए निर्माण हो चुके है जिनमें दिल्ली के बड़े बिल्डर भी शामिल है चूंकि नैनीताल ग्रीन बेल्ट में आता है इसलिए नैनीताल में नए निर्माण पर पाबंदी है नैनीताल में कई जगह ज़ू रोड तल्लीताल कृष्णापुर मल्लीताल अयारपाटा सूखाताल आदि जगह में चोरी छुपे निर्माण कार्य आज भी तेजी के साथ चल रहे है और कई नए निर्माण पूर्ण भी हो चुके है जब मीडिया द्वारा इननिर्माणों के बारे में संबन्धित अधिकारियों से पूछा जाता है तो एक ही जवाब मिलता है मामला अभी संग्यान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी जाती है यही वजह है कि नैनीताल में कंक्रीट के जंगल बढ़ते ही जा रहे है और नैनीताल अपना वास्तविक रूप खो रहा है ।

नैनीताल का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां मोहम्मद आसिफ ने पुलिस में तहरीर दी है कि पड़ोस में रहने वाले हामिद अली की उसके बगल के प्लॉट जो उसने हाल ही में खरीदा है उस पर कब्जा जमाने की नियत से मोहम्मद आसिफ को आए दिन परेशान करता रहता है और झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करता है ।




एक दिन पहले नैनीताल के दो प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के अनुसार मोहम्मद आसिफ अवैध निर्माण करवा रहा था जिस पर क्षेत्रवासियों ने विरोध किया तो अवैध निर्माणकर्ता ने शिकायतकर्ता हामिद अली की पिटाई कर दी और हामिद अली ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया थी कि जांच की जा रही है । जब ये खबर मोहम्मद आसिफ ने पढ़ी तो वो तत्काल एक शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा जिस पर उसने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए कार्यवाही की मांग की ।




आवाज़ इंडिया के संवाददाता ने जब इस मामले की पुष्टि कोतवाल अशोक कुमार सिंह से की तो अशोक कुमार ने बताया कि हामिद अली की कोई शिकायत ही प्राप्त नहीं हुई थी समाचार पत्रों में छपी खबर भ्रामक और असत्य है बल्कि आसिफ ही शिकायत ले कर आया था जिस पर जांच की गयी तो पता लगा की हामिद अली के साथ कोई मारपीट नहीं हुई और न ही अवैध निर्माण कार्य करता हुआ कोई पाया गया ।


 






तो माजरा क्या है ?

 

आवाज़ इंडिया से मुखातिब होते हुए मोहम्मद आसिफ ने बताया कि नैनीताल मल्लीताल के अयारपाटा क्षेत्र में लगभग 10 वर्ष पूर्व हामिद अली और मोहम्म्द आसिफ ने जमीन खरीदी थी हामिद अली और मोहम्मद आसिफ की जमीन के बीच में एक अन्य प्लॉट का टुकड़ा था जिसे अब मो आसिफ द्वारा खरीद लिया गया है ये जानकारी जब हामिद अली को हुई तो हामिद अली ने आसिफ से उस प्लॉट से नीचे बेसमेंट में जाने को 4 फीट चौड़ा और 32 फीट गहरा रास्ता देने को कहा इस पर आसिफ ने मना कर दिया तो हामिद अली ने झील विकास प्राधिकरण से निर्माण कार्य बंद करवाने और पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने की धमकी दे डाली ।

मोहम्मद आसिफ के बयान के अनुसार हामिद अली का उसके बगल में तिमंजिला पक्का मकान है जिस पर पिछले 10 वर्षों में कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही कभी नोटिस आया और न ही हामिद अली का निर्माण कार्य रुका जबकि मोहम्मद आसिफ का टीनशेड इन 10 वर्षों में प्राधिकरण तीन बार तोड़ चुका है लेकिन पड़ोस में पक्के निर्माण पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । मोहम्मद आसिफ का कहना है की हामिद अली पहले जिला जजी में कार्य करते थे अभी वो सेवानिवृत हो चुके है हामिद अली कई वर्षों से नैनीताल में अवैध निर्माण कर भवनों को बनाते है फिर अच्छे दामों में बेच देते है मोहम्मद आसिफ ने बताया कि नैनीताल के कई जगहों पर इनके द्वारा मकान आदि बनाए गए है और फिर बाहर के लोगों को बेच दिये गए है ।





मोहम्मद आसिफ के अनुसार हामिद अली का व्यवसाय अयारपाटा आईजी रोड ज़ू रोड रोप वे नोमबर 7 क्षेत्र में फैला हुआ है जहां ये कई मकान बनाकर बेच चुके है हामिद अली जगह-जगह ग्रीन जोन में सस्ती जगह खरीद कर अवैध निर्माण करता है हामिद अली चूंकि जिला जजी में कर्मचारी रह चुका है जिससे उसकी अच्छी पहुँच है और पहुँच होने के कारण आसानी से ग्रीन जोन में अवैध निर्माण करने की अनुमति मिल जाती है अभी हाल ही में हामिद अली ने दो मकान मल्लीताल में ही बेचे हैं ।

 

आवाज़ इंडिया ने जब हामिद अली के बारे में पूछताछ कि तो पता लगा कि जब उत्तराखंड अलग नहीं हुआ था यह  उत्तर प्रदेश ही था तब हामिद अली के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर विभागीय जांच बैठी थी जिस पर विभाग द्वारा ये निलंबित किए गए थे और इन्होने इलाहाबाद हाई कोर्ट में शरण ली थी ।


मोहम्मद आसिफ का बयान सुनने के लिए इस बने हुए लिंक पर क्लिक करें 


हामिद अली बहुत समय से रियल स्टेट के कारोबार में है जहां इनको पुराने कर्मचारी होने के नाते कुछ सहूलियत भी मिल जाती है वर्तमान में जहां  हामिद अली का तिमंजिला मकान प्राधिकरण को ठेंगा दिखा रहा है वही मोहम्मद आसिफ का टूटा टीनशेड भी मूक दर्शक बना हुआ है ,हालांकि दोनों का निर्माण अवैध ही हुआ है लेकिन एक निर्माण पूरा कर चुका है और दूसरा अधूरा ।

नैनीताल में ऐसी कई जगह है जहां चोरी चुपके से निर्माण कार्य करवा लिया जाता है 2 से 3 महीनों में पूरा भवन खड़ा हो जाता है बस तब तक का आधिकारिक प्रबंधन करना होता है जिसको कोई साबित नहीं कर पाता लेकिन नैनीताल के रखवालों की नजर से बचता हुआ भवन खड़ा होकर हमेशा के लिए सवाल तो छोड़ ही जाता है कि कोई तो दोषी है ...