गहराया पेयजल का संकट


अक्सर गर्मी शुरू होते ही दूनवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।इस बार भी दूनवासियों को टेंकरो के सहारे रहना पड़ेगा,क्योंकि अभी तक जल संस्थान की ओर से पेयजल समस्या से निबटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए है।

वर्तमान में दून में 279 ट्यूबवेल के साथ ही तीन नदी-झरने के स्त्रोत है,लेकिन दून में अधिकांश पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल से ही की जाती है।गर्मी बढ़ते ही जैसे ही भूजल स्तर नीचे जाता है,ट्यूबवेल की क्षमता भी घटने लगती है।साथ ही अन्य स्त्रोतों से भी पानी का प्रवाह घटना शुरू हो जाता है।दून के डोभालवाला में गत दिवस पानी की सप्लाई ठप्प रही वही अन्य इलाकों में भी लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आये साथ ही शहर के बाहरी ग्रामीण क्षेत्रों में पित्थूवाला और रायपुर जोन में भी गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट शुरू हो जाता है।आपको ये भी बता दें कि दून में पेयजल संकट होते ही टेंकर माफिया सक्रिय हो जाते है जोकि धड़ल्ले से पानी की कालाबाज़ारी शुरू कर देते है,जिसके चलते टेंकरों से मिलने वाले पानी के दाम भी आसमान छूने लगते है।