गूगल का डूडल दे रहा है लॉक डाउन का पालन करने का संदेश,ज़रा आप भी सर्च कर के देखो।

कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई अपने अपने अंदाज में एहतियात बरत रहा है,इसी कड़ी में गूगल के डूडल का भी नया अंदाज़ आपको गूगल सर्च इंजन में दिखाई देगा,जिसमे गूगल डूडल की मदद से कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ खास टिप्स देता नज़र आ रहा है।गूगल के डूडल का हर एक अक्षर आपको लॉक डाउन का पालन करने का संदेश देता नज़र आएगा,आप खुद ही देख लीजिए ।अपने फ़ोन या कंप्यूटर से गूगल क्रोम पर जाइये और सबसे ऊपर आपको डूडल अजीबोगरीब अंदाज़ में दिखाई देगा,अगर आप डूडल पर क्लिक करेंगे तो कुछ ऐसी तस्वीर आपको दिखाई देगी,जिसमे कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ टिप्स आपको दिखाई देंगी।



देखा आपने डूडल पर किस तरह 5 टिप्स के द्वारा लॉक डाउन को समझाया गया है।सबसे पहले स्टे होम,फिर स्टे लाइव का संदेश देता डूडल का आज अमेरिका के टाइम जोन के हिसाब से दूसरा और भारत के टाइम जोन के हिसाब से ये तीसरा दिन है,गूगल का डूडल आप सभी से कह रहा है कि सुरक्षित रहें जीवन बचाये।डूडल के अगले टिप्स में आपको अक्षरों में गिटार,किताबे,कसरत इत्यादि भी दिखाई देंगे,यानी लॉक डाउन आप किताबे पढ़िए,अच्छा संगीत सुनिए,कसरत कीजिये लेकिन घर पर ही रहिए।कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें, घर पर रहे और स्वस्थ रहें।