गोपेश्वर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसरों की मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम

चमोली के गोपेश्वर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसरों की मांग को लेकर छात्रों ने कालेज के सामने गोपेश्वर –चमोली हाईवे पर जाम लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ,जाम के चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई ,वही जाम में फंसे लोगो को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ा ,मोक़े पर पहुंची गोपेश्वर थाना पुलिस ने छात्रों से बातचीत कर  कड़ी मस्स्स्कत के बाद जाम खुलवाया | बीओ 1- बता दे की स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भोतिक विज्ञान, समाजशास्त्र ,शिक्षाशास्त्र ,अंग्रेजी, विषयो में शिक्षक नहीं है जिसके चलते पठन ,पाठन में छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सिक्षाको की तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है|