घरेलू सिलेंडर बना आग का गोला।

रामनगर- पुछड़ी गाँव के एक घर में सिलेंडर पर आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। देर शाम एक घर के सिलेंडर में आग लगने की सूचना अग्निशमन दल को मिली। सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर आग को बुझाया। अग्निशमन के एफएसओ ने बताया कि फौजी कॉलोनी पुछड़ी निवासी अब्दुल वाहिद के घर में घरेलू सिलेंडर में आग लग गई थी। आग इतनी तेज थी कि सिलेंडर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर में लगी आग से परिवार के सदस्यों ने डर का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर आग पर काबू पाया।  आग लगने का कारण सिलेंडर का रेगुलेटर लीक होना बताया जा रहा है। आग लगने से घर मे कोई हताहत घटना नहीं घटी हैं। मौके पर पहुँची टीम में एफएसओ किशोर उपाध्याय, सुशील कुमार, सलीम अहमद, संदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार ने आग पर काबू पाया।