घुमक्कडों के लिए है ये खबर अब दिल्ली से लंदन सड़क मार्ग से जा सकेंगे 70 दिनों की होगी रोमांचक यात्रा।

घुमक्कड़ी जिज्ञासा रखने वालों के लिए बड़ी अच्छी खबर है अब आप लंदन की हवाई यात्रा के साथ साथ सड़क के रास्तों से भी लंदन जा सकते है और रास्ते के खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं जी हाँ दिल्ली से लंदन तक का सफर आप 70 दिनों में तय कर पाएंगे।15 अगस्त को गुड़गांव की एक निजी ट्रेवल कम्पनी ने एक बस लांच की थी जिसका नाम "बस टू लंदन" रखा गया । लंदन के लिए 70 दिनों की सड़क यात्रा के बीच मे तकरीबन 18 देश रास्ते मे पड़ेंगे जिनमे भारत के अलावा म्यांमार, चीन,थाईलैंड, लाओस,किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस,लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक,गणराज्य, जर्मनी,नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस,और यूनाईटेड किंगडम रास्ते मे पड़ेंगे।इतनी लंबी यात्रा वो भी सड़क मार्ग से ये कैसे हो सकता है भला ऐसे सवाल आपके मन मे ज़रूर आ रहे होंगे लेकिन ऐसा पहली बार नही हो रहा पहले भी कई यात्री इन रास्तों से लंदन तक पहूंचे है।सोशल मीडिया में दिल्ली के दो युवक खासे चर्चा में है क्योंकि इन्होंने ही 2017,18,और 19 में कार से ये सफर तय किया था, दिल्ली के तुषार और संजय मदान इन्ही 18 देशों को पार करके सड़क मार्ग से लंदन जा चुके है इन्ही की तर्ज पर बस से लंदन के सफर का पूरा प्लान बनाया गया है।

बस टू लंदन में आपको हर सुविधा मिलेगी ,इस बस में 20 यात्री सफर कर सकते हैं सभी सीटे बिजनेस क्लास की है 20 यात्रियों के अलावा 4 अन्य लोग भी इस बस में बैठ सकते है जिनमे बस ड्राइवर,असिस्टेंट ड्राइवर,ऑर्गनाइजर का कोई एक व्यक्ति, और एक गाइड होंगे।बीच रास्ते मे पड़ने वाले देशों के सफर में गाइड बदलते रहेंगे।

दिल्ली से लंदन तक के इस सफर में आपको वीजा की ज़रूरत पड़ेगी एक यात्री को इस पूरे सफर के दौरान दस विजाओ की ज़रूरत पड़ेगी जो ट्रेवल कम्पनी ही आपको बनवा कर देगी।एक व्यक्ति को इस सफर रोमांचक सफर के लिए 15 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।इस सफर की शुरुआत मई 2021 से हो सकती है फिलहाल बस को लांच कर दिया गया है।इस सफर को तय करने के लिए यात्री का जुनूनी होना यानी पशेनेट होना ज़रूरी है तभी वो रास्ते का लुत्फ उठा पायेगा।