चमोली आपदा ब्रेकिंग:योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर चमोली आपदा का जायजा लेने के लिए यूपी के तीन मंत्रियों ने हरिद्वार में डाला डेरा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर यूपी के तीन मंत्रियों का प्रतिनिधि मंडल ने चमोली के जोशीमठ आपदा का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड में डेरा डाले हुए है आज उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी, आपदा मंत्री विजय कश्यप तीनो मंत्रियों का प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार पहुंचा और हरिद्वार स्थित भीम गोडा बैराज अलकनंदा भवन पहुचकर पत्रकारों से वार्ता की इस वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने चमोली आपदा को लेकर उत्तराखंड राज्य का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और यूपी सरकार के पीड़ित लोगो और उत्तराखंड राज्य के साथ खड़े होने की भी बात कही ।


इस दौरान मंत्री सुरेश राणा ने कहा की हम तीनों लोग कल भी जोशीमठ आपदा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले थे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उनकी मंशा के अनुसार यूपी सरकार पीड़ितों और उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है इस आपदा के समय मे  सभी क्षेत्रों में यूपी सरकार आवश्यकता के अनुसार कार्य कर रही है रेस्क्यू आपरेशन अभी लगातार जारी है लापता लोगो की जानकारी के लिए लोगो की सकुशल वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे है यूपी के लापता लोगो को लेकर भी हमारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशों पर हरिद्वार में आपदा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है इस आपदा में यूपी के 21 लोगो की सकुशल वापसी हुई है जबकि इस आपदा में यूपी के 2 लोगो ने अपनी जान गवाई है हम तीनों मंत्री भी यहां सरकार का सहयोग करने आये है ।