जम्मू बम ब्लास्ट में उत्तराखंड निवासी की मौत

जम्मू के बस स्टैंड पर आज हुए बम ब्लास्ट की आग ने उत्तराखंड निवासी एक मध्यम परिवार के चिराग को भी नहीं बक्शा, इस बम धमाके में रुड़की निवासी 17 वर्षीय शारिक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी शारिक टोडा अहतमाल गाव  रुड़की का रहने वाला था और जम्मू में टेलर का काम करता था I इसी गाव के समीप दुसरे गाव टोडा कल्यानपुर का एक और युवक घायल है जिसका इलाज़ जम्मू के ही अस्पताल में चल रहा है I 

 कई दिनों से छुट्टी मना कर कल रात रुड़की से जम्मू के लिए निकले शारिक के परिजनों के लिए यह दुर्घटना किसी मानसिक और आर्थिक आघात से कम नहीं है शारिक के परिजनों में इस वक़्त कोहराम मचा हुआ है और परिजन लगातार भारत सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे है I

पुलवामा के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें 33 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है और एक किशोर की मौत हो चुकी है घायलों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है इस आतंकी हमले से आम नागरिक काफी चिंताग्रस्त हो गए है क्योंकि आतंकी गतिविधि अब आम नागरिको को भी अपना निशाना बनाने लगी है  

 जहा भारत सरकार समझ रही थी किएयर स्ट्राइक के बाद शायद आतंकी गतिविधि में कमी आयेगी लेकिन आतंकी इनकी उम्मीदों से भी कही आगे निकलते प्रतीत हो रहे है I