जिला कांग्रेस ने शुरू की नि:शुल्क ऑक्सीमीटर देने की पहल

प्रांतीय कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र शाही और प्रदेशध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक नई पहल शुरू की है। इसके चलते अब पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर गरीब परिवारों को ऑक्सीमीटर और भांप लेने का उपकरण दे रहे हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार से यह मुहिम शुरू कर दी गई। कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोनाकाल में हर व्यक्ति परेशान है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर देखा गया है। जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होने के बाद मंहगे दामों पर चिकित्सीय उपकरण खरीदने को विवश थे। इस परेशानी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद कर रही है।


सोमवार सुबह कांग्रेस के जिला कार्यवाहक हिमांशु गाबा और प्रदेश सचिव सीपी शर्मा की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कार्यालय में ऑक्सीमीटर वितरण मुहिम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गाबा ने बताया कि कोरोनाकाल में दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण की कालाबाजारी होने के कारण अतिआवश्यक ऑक्सीमीटर महंगे दामों पर बेची जा रही थी। इसकी वजह से एक गरीब परिवार ऑक्सीमीटर लेने में असमर्थ था। ऐसे में कोरोना संक्रमित गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से पहले चरण में 50 ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, मास्क और भाप लेने का उपकरण देने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में आश्वयकतानुसार खपत को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी गरीब परिवार एवं असहाय कोरोना पीड़ित व्यक्ति एवं तीमारदार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर अपना आधारकार्ड लगाकर सभी चिकित्सीय उपकरण प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का भी लाभ ले सकता है। बताया कि लोगों को राहत देने के लिए चार हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए है। इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री सुशील गाबा,राजीव कामरा,अशु वर्मा आदि मौजूद थे।