जिला मुख्यालय पौड़ी में एक पत्रकार को धमकाए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा

पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिसको लेकर जिले के पत्रकारो ने इकट्ठे होकर पौड़ी एसएसपी पी रेणुका से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। इधर पीड़ित पत्रकार ने इस मामले में थाने में भी तहरीर दी है। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने उसे जान से मारने की धमकी दी है और पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने कहा कि वे गढ़वाल सांसद के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उस समय नगर पालिका अध्यक्ष भी वहां मौजूद थे और सांसद के सामने ही नगर पालिका अध्यक्ष ने उन्हें धमकाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार प्रमोद खण्डूड़ी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने बीते समय में भी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी को धमकाया था जिस पर उन्होंने प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर उक्त मामले में गवाह दी थी। इसलिए उनसे अभद्र व्यवहार से पालिका अध्यक्ष बार बार पेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष गढ़वाल सांसद के पौड़ी कार्यक्रम के दौरान ही सांसद के सामने ही उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। जिसका विरोध करने के बाद उन्होंने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे डाली, जिसकी जांच में अब पुलिस प्रशासन भी जुट गया है। वही एसएसपी पी रेणुका ने आश्वाशन दिया है कि इस मामले कि स्पष्ट जांच करवाई जाएगी।