जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने थल क्षेत्र में स्थित जिले की पहली मडुवा बेकरी का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने थल क्षेत्र में स्थित जिले की पहली मडुवा बेकरी का निरीक्षण किया। उन्होंने बिस्कुट बेकरी की सराहना करते हुए महिलाओं को इसकी मार्केटिंग के बारे में आवश्यक टिप्स दिए।

जिलाधिकारी ने जय मां भगवती समूह के तहत संचालित मडुवा बिस्कुट बेकरी के विपणन भवन का जायजा लिया। समूह की अध्यक्ष राखी बृजवाल ने उन्हें समूह की ओर से तैयार किए जा रहे मडुवा के बिस्कुट, क्रीम रोल, केक आदि के बारे में जानकारी दी। बृज्वाल ने कहा कि समूह की ओर से प्रत्येक दिन 1200 पीस बिस्कुट बनाए जा रहे हैं। 20 माह में 23730 पीस मडुवा के बिस्कुटों की बिक्री की जा चुकी है। डॉ. जोगदंडे ने महिलाओं को बिस्कुट बनावट को और बेहतर करने और उसकी बेहतर मार्केटिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समूह को शासन से पत्राचार कर और आवश्यक उपकरण दिलाए जाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरव गहरवार, तहसीलदार डॉ. ललित मोहन तिवारी, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, जगदीश पांडे, प्रकाश बाफिला, प्रकाश चंद्र भट्ट, बीना चंद, नीमा देवी, शीला देवी, पुष्पा देवी, दीपा नित्वाल आदि मौजूद रहे।