झांकियों के प्रदर्शन के साथ धूमधाम से डीडीहाट महोत्सव का आगाज

राजकीय इंटर कालेज डीडीहाट के प्रांगण  में डीडीहाट महोत्सव 2019 का शुभारंभ धूमधाम से किया गया।उद्धघाटन के अवसर पर स्कूलो की झांकी और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।

नगर पालिका परिषद  डीडीहाट द्वारा आयोजित डीडीहाट महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने दीप जलाकर किया।इस अवसर पर बोरा ने आयोजक मंडल को शुभकामना दी।कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा महोत्सव का आयोजन सराहनीय पहल है।इससे पूर्व रामलीला मैदान से बैक रोड होते हुए विद्यालयों की झांकी को जी आई सी मैदान तक लाया गया।इस दौरान मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि एवम आयोजक मंडल का पुष्प माला से स्वागत किया गया। 


बापू नारायण इंटर कालेज एवम जीजीआईसी की छात्राओं ने वंदना एवम स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुवात की ।तत्पश्चात झांकियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अभिलाषा एकेडमी, शिखर इंटर कालेज  ,मलयनाथ पब्लिक स्कूल,जी आई सी डीडीहाट एवम जी जी आई सी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने अथितियों का आभार प्रकट किया कहा कि महोत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओं का मनोबल बढेगा एवम स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।दिन के कार्यक्रमों के पश्चात देर रात तक रोहित चौहान, मीना राणा ,पवन पहाड़ी, चंद्र प्रकाश, कैलाश कुमार सहित पहाड़ी दगड़िया देहरादून ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रमो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम का संचालन विभु राणा, सी बी एस कन्याल, हरीश चुफाल, संजू पंत ने किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया स्टालों का निरीक्षण- जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, मेला अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, ब्लाक प्रमुख बबिता चुफाल, मेला मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी के एन गोश्वामी ने विकास प्रदर्शनी में लगे सरकारी स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अथितियों द्वारा स्टालों में पहाड़ी व्यंजनों को चखा।इस दौरान हरेन्द्र चुफाल,भगवान सिंह देउपा, देवी दत्त जोशी आदि लोग मौजूद थे।

छलिया कम्पीटसन ने दर्शकों को थिरकने में  मजबूर किया- छलिया टीम जौरासी एवम छलिया टीम किरौली के मध्य हुए कॉम्पटीशन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।शाम को आयोजित प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने नगाड़ो एवम बाजे के साथ शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हरेन्द्र चुफाल, वीरेंद्र बोहरा, भगवान देउपा, दीपक चुफाल, देवी दत्त जोशी, नवीन टोलिया, कुंडल सिंह कन्याल, राजेन्द्री कन्याल, किशोर साह, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक कन्याल, महेश कन्याल, पंकज चुफाल, चंदन कफलिया आदि मौजूद थे ।