ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई शुल्क नही ले पाएंगे विद्यालय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए निर्देश

करीब 10 माह के बाद उत्तराखंड में स्कूल खुलने जा रहे हैं, कोरोना महामारी ने शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव डाला था स्कूली शिक्षा को वापस पटरी पर लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 12 तक सभी स्कूलों को दोबारा खोलने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी इसके लिए शिक्षा विभाग बाकायदा अलग से एसओपी जारी करेगा।

8 फ़रवरी से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए सभी स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खुलने के बाद अब अभिभावकों को फीस को लेकर चिंता सताने लगी इस बारे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी स्कूलों चाहें वो सरकारी हो या निजी को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी विद्यालय ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त चार्ज अभिभावकों से नहीं वसूलेगा, यदि इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।अरविंद पांडे ने ये भी कहा कि 8 फरवरी से उत्तराखंड में स्कूलों में पठन-पाठन व्यवस्था को पटरी पर लायी जाएगी, स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार कक्षा 6 से 12 तक की सभी कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित की जाएंगीं,कोरोनाकाल के चलते जो शिक्षण कार्य में नुकसान हुआ है उसकी शीघ्र भरपाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं।