ट्रेन से कटकर दो हाथियों की दर्दनाक मौत वन विभाग में मचा हड़कंप


-रेलवे ट्रैक एक बार फिर हाथियों की कबरगाह बन कर सामने आया है आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने के कारण वन प्रभाग हरिद्वार के जमालपुर कला इलाके में दो टस्कर हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई हाथियों की मौत की सूचना से वन प्रभाग और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर डीएफओ आकाश वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे अब दोनों टीम हाथियों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।


-जंगलों में रहने वाले टस्कर हाथियों के लिए रेलवे ट्रेक मानो मौत का ट्रक बन कर रह गया हो आए दिन इस ट्रैक को पार करने के चक्कर में जगह-जगह हाथी तेज गति से चलने वाली ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं शुक्रवार सुबह एक बार फिर तेज गति से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे दो टस्कर हाथी काल के गाल में समा गए घटना की सूचना पर पहुंचे डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि आज सुबह हरिद्वार रेंज की जमालपुर कला इलाके में यह हादसा हुआ है इस घटना की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि हालात को देखकर साफ होता है कि दोनों हाथियों की मौत ट्रेन से टकराने के बाद हुई है अब हाथियों के शव का पंचनामा की तैयारी की जा रही है उन्होंने कहा कि रेलवे के ऊपर कार्रवाई की बात इस जांच के बाद आएगी कि क्या इस एरिया में रेलवे पर जंगल के कानून लागू होते हैं या नहीं।

-किसी समय में हाथियों के लिए एक बाड़े के रूप में प्रयोग होने वाले इस इलाके में हाथी बे रोक टोक घूमा करते थे लेकिन आज इस इलाके में बसासत बहुत अधिक हो गई है जिस कारण जगह जगह रिहाईसी कॉलोनियां बस गई है इससे हाथियों के मूवमेंट पर काफी असर पड़ा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आए दिन होती हाथियों की मौत पर अंकुश लगाने को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं