तो... हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल का हुआ रंगारंग आगाज

उत्त्तरकाशी
दो दिवसीय हर्षिल एप्पल फेस्टिवल का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं डीएम आशीष चौहान ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर एप्पल फेस्टिबल का शुभारंभ किया। हर्षिल में आयोजित दूसरे सेब महोत्सव में भारी तादात में जनपद के किसान व बागवानों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
एप्पल फेस्टिवल कृषि विशेषज्ञ डॉ पंकज नौटियाल, डॉ तेजपाल सिंह बिष्ट, डॉ मंजू नेगी, डॉ एमसी नौटियाल ने बागवानों को सेब उत्पादन की बेहतर तकनीक के बारे में बारीकी से जानकारी दी।

सेब महोत्सव में रेड चीफ, ऑर्गन स्पर, सुपर चीफ, गाला, गोल्डन डेलिशियस, रॉयल डेलिशियस, रेड डेलिशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन, बकिंघम, रेड ब्लाक, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन, ग्रीन स्वीट, रेड फ्यूजी, क्रेब एप्पल, सहित 23 किस्म की सेब की प्रजाति की प्रदर्शनी लगाई गई।


इसके अलावा हर्षिल से संबंधित फ़ोटो गैलरी व विलुप्त हो रहे पारम्परिक व पौराणिक बर्तन, औजार, इत्यादि की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे देखकर लोगों में पारम्परिक वस्तुओं को जानने के लिये काफी खुश नजर आए। एप्पल फेस्टिवल इससे  पूर्व नेचर वाक के तहत लामा- टिकरी ट्रैक का डीएम आशीष चौहान एवं पर्यटकों के द्वारा ट्रैकिंग कर ट्रेक के शीर्ष पर पूजा अर्चना की । इस दौरान हैरिटेज विलेज बगोरी का देशी विदेशी पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। जहां ग्रामीणों ने पारम्परिक परिधान में विधायक,डीएम व अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कल सीएम त्रिवेन्द्र रावत हर्षिल पहुँचकर एप्पल फेस्टिवल का निरीक्षण करेंगे।