थल:एक सप्ताह से कई गांवों में बिजली आपूर्ति है ठप ऊपर से उदासीन हो रहा विभाग

थल के तुरगोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले रिठायत,गैरा,खालीधार, बसोरा,अफरौड़ा,दमरधार, रछतिया के गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली नहीं होने से इन गांवों के ग्रामीण लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं।एक सप्ताह पूर्व बिजली लाइन में लगे ट्रांसफार्मर के ख़राब हो जाने से इन गांवों में रात होते ही अंधकार छा जाता हैं जिससे ग्रामीणों को अपनी निजी कार्य करने में काफी परेशानी उठानी पढ़ रही है । ग्रामीणों द्वारा बिजली वितरण उपखण्ड विभाग गोचर को बिजली आपूर्ति ठप होने की जानकारी दिये जाने के बाद भी बिजली विभाग ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया हैं। विभाग की इस उदासीनता से गांव के ग्रामीण भड़क उठे और बिजली विभाग के विधुत वितरण खंड गोचर में आकर घेराव करते हुवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।




ग्रामीणों ने विभाग को चेताया हैं कि जल्दी ही उनके गांव की बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो ग्रामीणों को मजबूर होकर तालाबंदी के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वंय विभाग की होगी।ग्रामीणों ने बताया कि उन के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई भी नही कर पा रहे हैं, क्योंकि लाइट नही होने की वजह से मोबाइल बन्द पड़े हुए हैं ,आज ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता हर सिंह के नेतृत्व में  विधुत वितरण खण्ड गौचर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन  करने वाले ग्रामीणों में किशन राम,जगदीश सिंह कन्याल,महेंद्र कुमार,उम्मेद सिंह,भूपेंद्र प्रसाद,मोनू सामंत,जगदीश प्रसाद,तपन कन्याल थे।