दिल्ली दंगे: आरोपी ताहिर हुसैन की ज़मानत याचिका पर कल कोर्ट में होगी ज़िरह

दिल्ली के उत्तरी पूर्वी में भड़के साम्प्रदायिक दंगों के मामले में मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन की तीन अलग-अलग मामलों में दाखिल हुई जमानत याचिकाओं पर बचाव पक्ष की ओर से दलीलें पूरी हुई तो वहीं कोर्ट के द्वारा अभियेाजन पक्ष की दलीलें शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर को सुनी जाएंगी।


कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव की अदालत में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दयालपुर थाने में दर्ज तीन मुकदमों के संबंध में जमानत याचिका दायर की गई हैं। इन मामलों में बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि उनके मुवक्किल को राजनीतिक विद्वेष के कारण झूठे मामले में फंसाया गया है। वह खुद एक पीड़ित है। उसने समय से पुलिस को अपने घर के बाहर दंगाइयों के एकत्रित होने व मकान को नुकसान की आशंका होने की सूचना फोन से दे दी थी। बावजूद इसके ताहिर को इन दंगों का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। बचाव पक्ष की तरफ से यह भी कहा गया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ साक्ष्य प्रत्यारोपित किए गए हैं। फिलहाल अदालत ने बचाव पक्ष को सुन लिया है। अब इन जमानत याचिकाओं को लेकर अभियोजन पक्ष को अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखना है।