दीपक रावत फिर घिरे मुश्किल में,हाईकोर्ट से लगा है झटका

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही,नैनीताल हाई कोर्ट ने हरिद्वार में अतिक्रमण के नाम पर गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने पर सख्ती बरतते हुये जिला अधिकारी हरिद्वार व मुख्य नगर आयुक्त एमएनए नगर निगम के खिलाफ स्वतः सज्ञान लेकर अपराधिक अवमानना का नोटिस जारी कर 4 हफ्तों के भीतर जवाब पेश करने को कहा है। 

 बता दें कि हरिद्वार निवासी सुनीता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि हाई कोर्ट  ने पूर्व में एक आदेश पारित कर कहा था कि हरिद्वार में अवैध रूप से बने अतिक्रमण को हटाया जाय,लेकिन जिला अधिकारी और नगर निगम ने इस आदेश का गलत उपयोग करते हुये नगर निगम द्वारा आवण्टित दुकानों को भी अतिक्रमण मानकर उनका पूरा सामान गंगा जी में फैंक दिया और उनको दुकान से जबरदस्ती बेदखल भी कर दिया। साथ ही याचिकाकर्ता ने ये भी कहा है कि उनके पास इस दुकान की सिविल न्यायालय द्वारा पारित आदेश की डिक्री भी है, जिसमे साफ तौर पर कहा गया है कि उनको बिना सुने दुकान से हटाया नहीं जा सकता है। आज इस मामले  में सुनवाई करते हुये खंडपीठ ने जिला अधिकारी हरिद्वार व मुख्य नगर आयुक्त एमएनए नगर निगम को अपराधिक कृत मानते हुए स्वतः सज्ञान लेकर उनके खिलाफ अपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया है और  नोटिस का जवाब 4 हफ्तों के भीतर देने को कहा है ।