देवभूमि में पाया जाता है दुर्लभ प्रजाति का हिम तेंदुआ ?

...वाइल्ड लाइफ फंड wwf की ओर से स्नो लेपर्ड कंजरवेशन प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए चार कैमरों से मिली तस्वीरों से ज्ञात होता है कि देवभूमि में अब भी हिम तेंदुओं का अस्तित्व है ,पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र गोरा घाटी में अब भी हिम तेंदुए परिवार के साथ विचरण कर रहे है ।




सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देवभूमि में 600 से 700 के आस पास हिम तेंदुओं के होने के आसार है ,अभी तक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिल पाये है जब  हिम तेंदुए ने मानव को अपना निवाला बनाया हो वैसे भी हिम तेंदुआ शर्मीले स्वभाव का होता है ।

चार वर्ष पूर्व 2015 में भी वागेश्वर वन प्रभाग के सुदूर ढूंगा में हिम तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ था ।

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आइयूसीएन)  विश्व स्टार पर विभिन्न जीवो की प्रजातियों के संरक्षण आदि की स्थिति की जानकारी रखता है । दुनिया में हिम तेंदुए की कम सख्या के कारण (आइयूसीएन) ने इसे लुप्त प्रायः मानते हुए रेड लिस्ट में रखा  है ।