देश में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 7 लाख के पार,20 हजार से ज्यादा की हो चुकी मौत

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बदस्तूर जारी है। देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या सात लाख के पार (719665) पहुंच गई है तथा बीस हजार से ज्यादा (20160) लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 22252 नए मामले सामने आए हैं तथा 467 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों में से 439947 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा 259557 लोगों का इलाज चल रहा है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 211987 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से 9026 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5368 मामले सामने ए हैं। राज्य में अब तक 115162 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 87699 लोगों का इलाज चल रहा है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 114978 मामले सामने आ चुके हैं तथा 1571 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 3827 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 66571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 46836 लोगों का इलाज चल रहा है।

तीसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार 100823 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से 3115 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1379 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 72088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 25620 लोगों का इलाज चल रहा है। दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।