देहरादून बिग ब्रेकिंग-फर्जी कंपनी ने लोन के नाम पर लाखों ठगे, युवक को भी किया गायब और पुलिस के हाथ खाली

कोरोना महामारी के चलते लाखो लोगो का कारोबार चौपट हो गया, बेरोजगारी की मार ने कई लोगो को प्रभावित किया । अनलॉक शुरू होने के बाद सबसे पहली समस्या लोगो के सामने बन्द हुए कारोबार को दोबारा शुरू करने की पैदा हो गयी जिसके लिए पूंजी की ज़रूरत पड़ी, इन ज़रूरतमंद लोगों ने लोन देने वाले बैंकों की ओर रुख किया और इसी बात का फायदा ठगों ने भी उठाया वो भी शासन प्रशासन की नाक के नीचे । राजधानी देहरादून में अल्फा बिजिनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने लोन देने के नाम पर कुछ युवकों से ठगी की और लोन लेने आए युवक को भी गायब कर दिया ।

 

मामले के अनुसार अभिषेक कुमार चौबे पुत्र सुरेश कुमार चौबे निवासी ग्राम गडौली थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उत्तरप्रदेश और उसके कुछ साथियों ने अल्फा बिजिनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की देहरादून स्थित कंपनी में लोन के लिए अप्लाई किया था जिसके लिए कंपनी ने इन युवकों से कुछ एडवांस धनराशि की मांग की थी अभिषेक कुमार के भाई सुनील कुमार चौबे  के अनुसार लोन की धनराशि बढ़ाने के लिए एडवांस के तौर पर लगभग 2 लाख रुपए अभिषेक कुआर चौबे ने अल्फा बिजिनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को अपने निजी खाते से जमा करवाए थे लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी जब लोन नहीं हुआ तो अभिषेक सीधे देहरादून स्थित  कंपनी के कार्यालय जा पहुंचा जहां उसने कंपनी से एडवांस के रूप में जमा की गयी धनराशि को वापस करने की बात कही जिस पर कंपनी ने अभिषेक का मोबाइल छीन लिया और उसे बंधक बना दिया , अभिषेक के कल शाम 21 नवंबर 20202 की अंतिम कॉल के अनुसार अभिषेक अपने भाई से बचाने की गुहार रहा है और कंपनी द्वारा उसे जान से मार दिया जाएगा बोल रहा है इस कॉल के अनुसार शायद कंपनी ने अभिषेक को बंधक बना लिया है अभिषेक की वो लास्ट कॉल थी तबसे अभी तक अभिषेक का कोई पता नही है वही सुनील कुमार चौबे की मौखिक शिकायत पर देहारादून पुलिस कंपनी के बताए गए पते पर पहुंची तो वह न तो अल्फा बिजिनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड मिला और न कार्यालय और न ही अभिषेक का आज दिनांक 22 नवंबर 2020 तक कोई सुराग मिला।


 

आवाज़ उत्तराखंड की तफतीश में अल्फा बिजिनेस सोलियूसन्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी 2 अगस्त 2005 में पंजीकृत हुई थी और खास बात ये कि यह कंपनी तमिलनाडू की है और कम्प्युटर प्रोग्राम, सॉफ्टवेर,गेम आदि के क्षेत्र में कार्य करती है जबकि अल्फा बिजिनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कोई भी कंपनी पंजीकृत नहीं है और न ही लोन फायनेंस के क्षेत्र में कार्य करती है इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि कातिल ठगों का पूरा गिरोह किसी अन्य कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा करता चला जाता है और किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगती ,अभिषेक कुमार चौबे गायब हो चुका है या गायब कर दिया गया है या अंतिम कॉल के अनुसार उसकी जान को भी खतरा है, बहरहाल इस मामले में देहरादून कोतवाली सदर के प्रभारी के अनुसार तफतीश जारी है ।     

कल शाम से अभी तक पुलिस कोई भी सुराग नहीं जुटा पायी है अब देखना ये खास होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को संग्यान में लेती है और दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही करती है ।