दोनों विधायकों के बीच निपटा विवाद

उत्तराखंड में बीजेपी के दो विधायकों के कुंवर प्रणव चैम्पियन और देशराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग का पटाक्षेप हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विधायकों को एक साथ बैठाकर मामले का समाधान कर दिया है। अब दोनों विधायक एक दूसरे पर किसी भी तरह से कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं करेंगे और मिलजुलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से दावेदारी को लेकर दोनों विधायकों के बीच विवाद उठा था। इसके बाद लगातार एक-दूसरे पर दोनों बयानबाजी करते रहे। इस बीच दोनों का मामला थाने तक भी पहुंचा और विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी होने का भी आरोप लगाया। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल से भी शिकायत की है और देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच की मांग की है। दोनों विधायकों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए बीजेपी संगठन ने दोनों को नोटिस भी जारी किया लेकिन नोटिस जारी करने के बावजूद भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान बाजी करते रहे। सीएम आवास में विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन विधायक देशराज कर्णवाल और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल की बैठक हुई। बैठक में दोनों विधायकों को हिदायत दी गई कि वह मामले का पटाक्षेप कर दें। दोनों विधायकों के बीच के विवाद के चलते पार्टी की छवि काफी खराब हो रही है। हालांकि इससे पहले दोनों विधायकों की आपसी लड़ाई और जुबानी जंग पर पार्टी ने एक्शन लेते उन्हें तीन दिन पहले नोटिस जारी किया था। विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव चैंपियन को को 10 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था। हालांकि अब दोनों विधायकों के बीच समझौता हो गया है। अब उन्हें नोटिस का कोई जवाब नहीं देना होगा। पार्टी ने दोनों को हिदायत दी है कि इस बार उनके मामले का संगठन ने पटाक्षेप कर दिया है। लेकिन भविष्य में वह एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से बचें और अगर वह फिर भी नहीं मानते हैं आने वाले समय में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।