धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड राजधानी दून में भी हनुमान जयंती पूरे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है राजधानी दूर के वर्षों पुराने प्राचीन हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही सुंदरकांड के पाठ के साथ साथ भजन कीर्तन किया जा रहा है जहां शरद वालों की भीड़ देखने को दिखाई पड़ रही है मंदिर के ट्रस्टी देवेश मांगलिक ने बताया कि यह मंदिर उनके पुरखों के द्वारा 1831 में बनवाया गया था आज हनुमान जयंती के उपलक्ष में आठ मन का लड्डू और 56 भोग जलाए जाएंगे साथ ही

 उन्होंने बताया कि प्राचीन मंदिर होने के कारण यह एक सिद्ध पीठ भी है