नन्हें इंजीनियर ने किया चमत्कार बना डाली इको फ्रेंडली कार

जिस उम्र में अक्सर बच्चे टीवी,कार्टून, वीडियो गेम,से चिपके रहते हो और आजकल तो इस लिस्ट में मोबाइल भी जुड़ चुका है ,उसी उम्र में मात्र 13 साल के कन्हैया ने इको फ्रेंडली कार बनाकर सबको चौंका दिया।5 फ़ीट 5 इंच लम्बी और 2 फ़ीट 5 इंच चौड़ाई वाली ये खूबसूरत कार पेट्रोल या डीज़ल से नही बल्कि बैटरी से चलती है।नन्हे से इंजीनियर कन्हैया प्रजापति की इस लाजवाब कार को IAS और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी खूब सराहा और सोशल मीडिया पर इस कार की वीडियो भी शेयर की है।दीपक रावत वीडियो में इस कार में एक राउंड लेते हुए भी नज़र आ रहे हैं,उन्हें ये कार इतनी पसन्द आयी कि वो खुद इसकी और कन्हैया की तारीफ़ करते नही थकते।दीपक रावत कन्हैया के घर भी जा चुके हैं ,उन्होंने आगे भी कन्हैया को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया और कहा कि कन्हैया जैसे बच्चों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए इससे बाकी और हुनरमंद बच्चों को भी नए नए प्रयोग करने की प्रेरणा मिलेगी।

कन्हैया को शुरू से ही गाड़ियों का शौक रहा है,वो अक्सर गाड़ियों के बारे में यूट्यूब में वीडियोस भी देखा करते थे,उन्होंने अपने मामा से गाड़ियों के कुछ पार्ट्स लाने को कहा, फिर क्या था बस छोटे से इंजीनियर साहब लग गए अपने लिए नई कार बनाने में,तकरीबन 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद कन्हैया ने इलेक्ट्रिक कार बना ही दी।कन्हैया जब इस कार को लिए सड़कों पर आए तब सबकी नजरें बड़ी और महँगी गाड़ियों से हटकर इस नन्ही सी गाड़ी पर आ टिकी।आपको इस नन्ही सी कार में इंडिकेटर, हॉर्न, मिरर,एलईडी लाइट भी मिल जाएगी।इतना ही नही कार में फिरवर्डिंग और रेवेरसिंग भी मौजूद है,कार में 230 वाट की चार बैटरी लगी हुई हैं,जिनकी क्षमता 920 वाट की है।कन्हैया इस इलेक्ट्रिक कार से पहले रोबोट,हाइड्रोलिक जेसीबी ,रिमोट कंट्रोल कार, और इलेक्ट्रिक साईकल भी बना चुके हैं।