निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में नैनीताल के रंगकर्मियों को मिला पुरुस्कार दीप प्रज्वलित कर निर्मल पांडे को दी श्रद्धांजलि

दिवंगत अभिनेता निर्मल पांडे(नानू) की जयंती पर उनके शहर नैनीताल में दीप प्रज्वलित किये गए गए साथ ही उनकी तस्वीर पर फूलों की माला भी अर्पित की गई।इस मौके पर निर्मल पांडे के भाई और रंगकर्मी मिथिलेश पांडे,डॉ मोहित सनवाल, डीके शर्मा,एच एस राणा,मंजूर हुसैन,नासिर अली,पवन कुमार,रोहित वर्मा,उमेश कांडपाल, कौशल साह,संतोख बिष्ट,मशहूर फोटोग्राफर अमित साह,मो खुर्शीद हुसैन,प्रदीप पंत,अदिति खुर्राना सहित कई रंगकर्मी मौजूद रहे,और निर्मल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की।


वही आज निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में चयनित फिल्मों के परिणाम भी घोषित किये जिनमे प्रमोद प्रसाद और रोहित जोशी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर इन शार्ट फ़िल्म कैटोगरी फ़िल्म हल्लौरी के लिये मिला है,हिल्लौरी फ़िल्म के संगीतकार कमल जोशी और गणेश मर्तोलिया को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए पुरुस्कार मिला है।


अभिनेता मुकेश धस्माना को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल अजय पवार द्वारा निर्देशित शार्ट फ़िल्म चित्रकार के लिये 

मिला है।


 नैनीताल के डॉ मोहित सनवाल को  उनकी फिल्म मंटोस नींद के लिए सेकेंड रनरअप का पुरुस्कार मिला है।


नैनीताल -हल्द्वानी के रंगकर्मियों द्वारा निर्देशित एक और फ़िल्म इस फ़िल्म फेस्टिवल में छाई रही जो कोरोना काल पर फिल्माई गयी थी आकाश नेगी द्वारा निर्देशित कोरोना कलाम सेकेंड रनरअप रही ,लॉक डाउन के दौरान कलाकारों के हालातो को दर्शाती ये फ़िल्म बहुत कुछ कहती है।


पुरुस्कार मिलने पर नैनीताल के समस्त रंगकर्मियों ने सभी पुरुस्कृत विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।