नैनीताल:अमित साह की फोटोग्राफी की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर मची धूम FAO के कवर पेज में मिली जगह

नैनीताल के जाने माने फोटोग्राफर अमित साह एक बार फिर चर्चाओं में हैं,अपनी उत्कृष्ट फोटोग्राफी के ज़रिए अमित साह  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान पहले भी बना चुके हैं इस बार भी उनकी तस्वीरों को संयुक्त राष्ट्र की संस्था FAO (food and agriculture origination) की वार्षिक रिपोर्ट के कवर पेज में जगह मिली है, अमित की तस्वीरों को कवर पेज के दोनों साइड में लगाया गया है।इस जानकारी को देते हुए अमित ने अपने फेसबुक पेज पर प्रेस नोट भी जारी किया है।




पिछले साल 2019 में भी अमित साह द्वारा बागेश्वर के एक गांव में कैमरे में उतारी छोलिया नृतकों की फोटोज को इसी संस्था ने अपनी रिपोर्ट के कवर पेज में जगह दी थी,इस साल भी संस्था द्वारा अमित को ई मेल द्वारा जानकारी दी गयी,ई मेल में ही संस्था ने रिपोर्ट की कॉपी भी भेजी है ,कॉपी में अमित की घनसाली में मस्ती करते हुए बच्चों के एक ग्रुप की फ़ोटो ,ऊंचे ठंडे पहाड़ पर बैठे सॉलिटेयर विदेशी महिला की फ़ोटो,छोलिया नृत्य करते हुए कलाकारों की फ़ोटो और एग्रीकल्चर से संबंधित फोटोज है ।


सॉलिटर वुमन ।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नैनीताल के अमित साह की तस्वीरों को प्रसिद्धि मिलना शहर के लिए गौरव की बात है अमित साह की तस्वीरे अक्सर बैंक ,स्कूलों दफ्तरों इत्यादि के कैलेंडर में भी छपती रहती हैं,अमित साह सिर्फ फोटोग्राफी के क्षेत्र में ही प्रसिद्ध नही है बल्कि वो एक्टिंग और डायरेक्शन के क्षेत्र में भी नाम कमा चुके हैं, उनके द्वारा अपनी शार्ट फिल्मों में अक्सर समाज के ज्वलंत मुद्दों को दर्शाया गया है ।