नैनीताल:आईसीएसई के रिजल्ट में ना लडकिया कम न लड़के कम 10वी और 12वी में देव,विदुषी और तनीषा ने मारी बाजी

आईसीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की आज घोषणा हो गई।  परीक्षाओं के नतीजे दोपहर तीन बजे जारी किए गए। नैनीताल में इस बार भी रिजल्ट शत प्रतिशत ही रहा।जहाँ एक ओर लड़कियों में कक्षा 12 में सेंट मेरी कॉन्वेंट की तनीषा कौर सेठी को 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए वही सकन्दीता तिवारी 97 प्रतिशत और सेरेना मैथ्यू 94 प्रतिशत से कतार में सबसे आगे रहीं।12वीं में लड़कों में आदित्य साह को 96.75 प्रतिशत,भूमिक रावत को 96 और विनय नगरकोटी को 92.7अंक मिले वहीं तनिष्क छावड़ा और लोकेश मेलकानी को 85.5,कुशाग्र सिंह को 83.25,अमन साबरी को 83 ,भूपेश साह को 88,शौर्य वर्धन मेहरा को 81.75 और कृष्ण शर्मा को 78.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

10वी में लड़कियों में विदुषी साह ने 95.8,भूमिका भनौट ने 95.6,साक्षी बिष्ट ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं लड़के भी 10 में पीछे नही रहे,सेंट जोसफ के देव बवाड़ी ने 96.8,उत्कर्ष सती ने 95.8,गर्वित कांडपाल ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


नतीजे चेक करने के लिए आपको पहले कोर्स चुनना होगा। इसके बाद आईडी नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।आईसीएसई बोर्ड की वेबसाइट cisce.org’, and ‘results.cisce.org’ के अलावा एसएमएस के जरियए भी छात्र नतीजे और प्राप्तांक जान पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी। इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।