नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 32वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुये जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में 32 वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुये हरी झंडी दिखाकर यातायात हल्द्वानी/सीपीयू हल्द्वानी/ थाना/चौकी/महिला चीता पुलिस की बाइकों को रवाना किया गया। 32 वां सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नैनीताल की सम्मानित नागरिको से शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु जनता से निम्न यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी है।


1- यातायात के नियमों/संकेतों का पालन करें एवं अपने आपको तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

2-  दोपहिया वाहन चलाते हुये हेलमेट स्टैडर्ड मानक का ही प्रयोग करें, ताकि आपकी सुरक्षा हो सके।

3- दोपहिया वाहन चलाते  समय दोनों सवारी हेलमेट का प्रयोग करें।

4- वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें।

5- खतरनाक एवं तेज गति से वाहन न चलायें तथा वाहन में तेज आवाज करने वाला साइेन्सर/प्रेशर हाॅर्न न लगायें।

6- चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें।

7- शराब पीकर वाहन न चलायें।

8- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें।

9- वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

10- नाबलिक बच्चों को वाहन न देकर सुरक्षित रखें।

11- अपने वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें।

12- डी0एल0, आर0सी0, बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलायें।

13- वाहन को मोड़ते समय इन्डीकेटर का आवश्य प्रयोग करें।

14- रात्रि के समय लो-बीम में वाहन चलाये तथा एल0ई0डी0 लाईट का प्रयोग न करें।

15- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। पुलिस द्वारा आपको सम्मानित किया जायेंगा।

16- ज्यादातर सड़क दुर्घटनाऐं जल्दबाजी,लापरवाही एवं वाहन की गति तेज  होने की वजह से होती है।

17- आपके थोड़ा सा धैर्य, चिंतन व मानवीय सहयोग से किसी का अमूल्य जीवन संकट में आने से बच सकता है।




32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बलजीत सिंह भाकुनी लालकुआं, भूपेन्द्र सिह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, रमेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल, महेश चन्द्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, योगेश उपाध्याय वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, दिनेश चन्द्र पन्त एस0ओ0जी नैनीताल, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,  जयपाल चैहान वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली रामनगर, सी0एस0 भटट् आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष काठगोदाम, मौ0 युनूस थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, दिनेश नाथ मंहत थानाध्यक्ष कालाढुंगी, संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया आदि मौजूद रहें।