नैनीताल:कुमाउँनी डिजिटल रामलीला में देखिए कैसे रावण को "मैं" ने मारा बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी स्पेशल रामलीला देखना न भूलें

कोरोना महामारी के चलते इस बार विजयदशमी पर डिजिटल रामलीला में रावण वध दिखाया जाएगा,रावण वध पर श्री राम कहते हैं कि रावण को मैंने नही मारा बल्कि रावण को "मैं" ने मारा यानी रावण को उसके अहंकार ने मारा उसके घमंड ने मारा।विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार है दुनिया मे कितनी भी बुराई क्यो न हो लेकिन उनका अंत निश्चित है उन पर विजय आखिकार अच्छाई की ही होती है।कुमाऊं की रामलीला में छंदों श्लोकों इत्यादि के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी जाती है रावण के संवाद रोंगटे खड़े कर देते हैं वही श्री राम सत्य पर डिगे रहते है साथ ही रावण के अंदर के  विद्वान पंडित को भी श्री राम प्रणाम करना नही भूलते।

 

प्रयोगांक सोसाइटी फॉर सोशियल एंड एनवायरनमेंट डेवलपमेंट नैनीताल के तत्वावधान में नवरात्रि से डिजिटल रामलीला राम भक्तों तक ऑनलाइन व चैनल के माध्यम से पहुंचाई जा रही है,  जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है,  प्रयोगांक संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा व कांसेप्ट निर्देशक संतोष बिष्ट तथा रामलीला निर्देशक मिथिलेश पांडे ने बताया कि नवरात्रि से राम भक्त प्रत्येक दिन रात 8 बजे 

कुमाऊंनी डिजिटल रामलीला को ताल चैनल, एचडीएस चैनल, एबीपीएल चैनल, यू ट्यूब व फेसबुक पर देख रहें है, संतोख ने बताया कि आज रविवार को दर्शक रामलीला में 

मुख्य रुप से रावण-  कुम्भकरण संवाद व मेघनाथ वध, राम- रावण युद्ध व रावण वध आदि दृश्य देख सकेंगे, संतोख ने बताया कि लीला में राम के पात्र में राहुल जोशी, लक्ष्मण के पात्र में कुणाल तिवारी व सीता के पात्र में अनुष्का कोहली, हनुमान मोहित जोशी, रावण रोहित वर्मा, अहि रावण  कौशल साह जगाती, राक्षस मुकेश धस्माना,  उमेश कांडपाल (सोनी),  मेघनाथ मदन मेहरा, विभीषण कैलाश पाठक, 

कुम्भकर्ण रक्षित साह, इसके अलावा पूरे कार्यक्रम की

एडिटिंग आकाश नेगी, अजय पवार ने संयुक्त रुप से की है,  संगीत नरेश चमियाल, नवीन बेगाना, प्रकाश व्यवस्था सुनील कुमार, चेतन टम्टा ने की, वहीं वैभव जोशी, दीपक जोशी, सोनी जंतवाल, श्रुति, लता,  अदिति खुराना, मो. खुर्शीद हुसैन,  चारु तिवारी  आदि ने भी रामलीला में अपना सहयोग दिया है