नैनीताल:कुविवि के कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर परिसर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित अनुशासन समिति अभद्रता करने वाले छात्रों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसे दृष्टिगत रखते हुए तुरंत भंग किया जाए। साथ ही दीक्षांत समारोह में हुए व्यय की उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और धमकी देने वाले छात्र नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा ।  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह का कहना है कि जब तक उनकी 3 सूत्रीय मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई उचित कार्यवाही नहीं करता है तब तक नैनीताल अल्मोड़ा और भीमताल के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।