नैनीताल कोरोना कर्फ्यू : एक दिन के कर्फ्यू का मिला जुला असर दोपहर 12 बजे के बाद सख्त हुआ कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने पूरे राज्य में रविवार को पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया जिसका मिलाजुला असर नैनीताल में रहा।कई लोगो को लॉक डाउन लगने की सूचना देर से मिली और कई लोगो ने लॉक डाउन को गंभीरता से नही लिया जिसकी वजह से आज नैनीताल में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन नही हो सका,हालांकि आज मल्लिताल तल्लीताल बाजार बंद है केवल इमरजेंसी सेवाओ की दुकान खुली है।एसडीएम प्रतीक जैन ने लॉक डाउन की स्थिति पर कहा कि "आज कर्फ्यू है लेकिन दिन के 12 बजे तक कुछ ज़रूरी समान की वस्तुएं जैसे दूध दही सब्जी इत्यादि की दुकान 12 बजे तक खुले रहने के आदेश है 12 बजे के बाद कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है केवल मेडिसिन और इमरजेंसी सेवाएं ही सुचारू रूप से संचालित रहेंगी,कुछ लोगो को कन्फ्यूजन है इसीलिए वो लोग बाहर निकल रहे है लेकिन हर जगह पुलिस बल तैनात है और कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।आज बाजार पूरी तरह बन्द है तल्लीताल और मल्लीताल के बाजारों को सेनिटाइज किया जा रहा है और कंटेन्मेंट ज़ोन में खास तौर पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्रों में भी सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।


आपको बता दे कि राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में एक दिन का लॉक डाउन घोषित किया है वही देहरादून नगर निगम में दो दिन का लॉक डाउन लगाया है राज्य में शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 27 सौ से ज़्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए जो अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा केस है ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना अति आवश्यक है जिसके मद्देनजर लॉक डाउन लगाया गया है।