नैनीताल कोरोना विस्फोट : जिला मुख्यालय में एकमुश्त 53 लोगो मे हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि 13 लोग जय लाल साह बाजार के निकले पॉजिटिव

नैनीताल जिले में आज 296 नए संक्रमितों के साथ कोरोना का महाविस्फोट हुआ है जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है।सरोवर नगरी नैनीताल की अगर बात करें तो आज कोरोना का बम यहां भी फूटा है एकमुश्त आज 53 लोग जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव निकले है जो कि अब तक का सबसे बड़ा कोरोना रिकॉर्ड बन गया है।डॉ केएस धामी ने बताया कि 13 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में और बाकी लोग आरटीपीसीआर में कोरोना पॉजिटिव निकले है।

आपको बता दें शुक्रवार 15 अप्रैल को जय लाल साह बाजार से 70 लोगो की सैम्पलिंग ली गयी थी जिनमे से 13 लोग जय लाल साह बाजार से पॉजिटिव है,और बड़े बाजार से 10 लोग पॉजिटिव निकले है। बीडी पांडे से मिली जानकारी के मुताबिक एकमुश्त 13 लोगो के एक ही बाजार से कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन की जगह माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है।

आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में 2402 कोरोना संक्रमितो के नए मामले सामने आए है जो अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज़्यादा है आज कुल 17 लोगो की कोरोना से मौत भी राज्य में दर्ज की गयी है वही अब तक का कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1819 हो चुका है जो बेहद चिंतनीय है अब भी राज्य में कुल 13546 कोरोना के मामले सक्रिय है ।राज्य में बढ़ते हुए कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है जिसके तहत पूरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है ।