नैनीताल:कोविड 19 के चलते सादगी से मनाया गया दशहरा बिना आतिशबाजी के हुआ रावण के पुतले का दहन

आज पूरा देश विजयादशमी का पर्व मना रहा है। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सारी सावधनियों को ध्‍यान में रखकर आज दशहरे का त्‍योहार मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन के आयोजन तो हो रहे हैं लेकिन मॉस्‍क और शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज शाम 7 बजे के बाद से देश भर में सार्वजनिक दशहरा उत्‍सव समितियों द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम आरंभ कर दिया।

नैनीताल में हर साल 40 फीट लंबा रावण बनाया जाता था जिसे देखने के लिए बाहर से भी लोग इकट्ठा होते थे और डीएसए मैदान में भारी संख्या में लोजी एकत्रित होते थे घण्टो को आतिशबाजी के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाता था लेकिन इस बार घण्टो की आतिशबाजी नही की गयी और रामलीला ग्राउंड मल्लीताल बाजार में ही रावण पुतला दहन किया गया।