नैनीताल - खेल मैदान में लगी सब्जी मंडी और गैस सिलेंडर की व्यवस्थायें आयी पटरी पर ,पर बाज़ारो में अब भी भीड़

कोरोना वायरस से बचने के किये फिलहाल तो एकमात्र उपाय दूरियां रखना यानी डिस्टेनसिंग ही है,इसलिए देशभर में लॉक डाउन किया गया वही नैनीताल में जहाँ गुरुवार को सब्जी मंडी की व्यवस्था चरमरा गयी थी ,आज शुक्रवार को नैनीताल के डीएसए फ्लैट्स में मंडी और गैस सिलेंडर के लिए की गई व्यवस्था बेहतर नज़र आई ।जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,आढ़ती,सब्जी विक्रेता, और आम जनता आज व्यवस्थित रूप से एक दूसरे का सहयोग करते दिखाई दिए।

वहीं बाज़ारो में आज फिर डिस्टेनसिंग को लेकर 'हम बिल्कुल नही सुधरेंगे' जैसा हाल नज़र आया,शुक्रवार 27 मार्च सुबह 7 बजे से 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने के आदेश के बाद सुबह से से बाज़ार में भीड़ लगने लगी।ये तस्वीर मल्लीताल नैनीताल के बाजार सुबह 8.30 की हैं जब लोगों में सामान लेने की होड़ दिखाई दी।



आपको बता दें कि डीएसए खेल के मैदान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगरपालिका, और पत्रकारों द्वारा गोल घेरों की व्यवस्था की गई थी जो पहले ही दिन नाकाम साबित हुई ,लेकिन दूसरे दिन यानी आज सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से पटरी पर आ गयी,आज जनता जनार्दन भी खुद के ज्ञान चक्षुओं को खोल डीएसए मैदान में अनुशासन में रखती हुई दिखाई दे रही थी।लेकिन बाज़ारो में ये अनुशासन कही दिखाई नही दिया,दुकानदारों के बार बार  दूरी बनाकर रखने के आग्रह करने के बाद भी भीड़ इक्कठी होती रही।कुछ लोगो की समझ में अब भी नही आ रहा कि कोरोना का संक्रमण कितना जानलेवा हो सकता है।