नैनीताल : ठंडे मौसम का लुत्फ़ उठाने नैनीताल पहुंचे सैलानियों के लिए ट्रैफ़िक जाम बना मुसीबत

नैनीताल में वाहनों की बढ़ती आवाजाही से ठडें मौसम का लुफ़्त उठाने पहुच रहे पर्यटकों की मुसीबतें यहा भी कम होने का नाम नही ले रही है नैनीताल पहुचने वाले पर्यटकों को घँटो अपनी गाड़ियों में बैठे बैठे ट्रैफिक से निकलने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल में वीकेंड की छुट्टियों के चलते भारी सँख्या में सैलानियों के पहुँचने से सुनसान पड़ी सड़को मैं रौनक बढ़ने लगी है जिसके चलते सड़क पर जगह जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है इसका मुख्य कारण नगर की पार्किग वाहनों पूरी तरह से पैक हो गई है। जिसके चलते पर्यटकों को पार्किंग के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ रही है वाहनों के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नैनीताल से बाहर ही वाहनों को कुछ समय अन्तराल के बाद रोक कर भेजा जा रहा है जिसके चलते सड़को पर वाहनो की कतारे लगी रही है। नगर कोतवाल अशोक कुमार का कहना है कि वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई है ताकि पर्यटकों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े।वीकेंड के चलते  नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आमद बढ़ने से सुनसान पड़े पर्यटक स्थलो सैलानियों से गुलजार होने के साथ ही शहर के सभी होटल और गेस्ट हाउस पैक हो गए हैं।नैनीताल पहुचे पर्यटक  नैनीताल की खूबसूरत वादियों के साथ ही नैनीताल की शान कही जाने वाली पाल नौकाओं और रोइंग बोट का लुफ़्त उठा रहे है। वही नैनीताल पहुचे पर्यटकों का कहना है नैनीताल का आज हल्की बारिश और ठंड भरा बना हुआ है तराई क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी और कोहरे ने कहर बरपाया हुआ है।